विफा महिला प्रकोष्ठ की प्रदेशाध्यक्ष आशा पारीक की अध्यक्षता में बैठक आयोजित

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। विप्र फाउण्डेशन महिला प्रकोष्ठ की नियमित बैठक गुरूवार को पुरानी गिनानी मैं आशापारीक, प्रदेश अध्यक्ष की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई जिसमें आगामी दिनों में किए जाने वाले विभिन्न कार्यक्रमों की रूपरेखा तय की गई । पारिक ने बताया कि महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए विभिन्न प्रकार के आत्मनिर्भर कोर्स का आयोजन किया जाएगा जिसमें कुकिंग, सिलाई, कढ़ाई पेंटिंग, सेल्फ़ डिफेंस फ़ोटोग्राफ़ी इत्यादि कई प्रकार के कोर्स विप्र फ़ाउंडेशन द्वारा आयोजित किए जाएंगे ।
नीतू आचार्य ने बताया कि मेरा समाज मेरा मुद्दा पर बोलते हुए कहा कि हमारे समाज में हो रहे अंधविश्वास एवं कुरीतियों को दूर करने के लिए आपसी संवाद का कार्यक्रम किया जाएगा ।
आज की मीटिंग में यह भी तय किया गया कि पर्यावरण सुरक्षा एवं पर्यावरण संरक्षण के संदर्भ में नगर निगम आयुक्त, जिला कलेक्टर एवं संभागीय आयुक्त को ज्ञापन देकर के पॉलिथीन की रोकथाम बाबत प्रभावी प्रभावी कार्रवाई करने का विशेष निवेदन किया जाएगा ताकि पर्यावरण के साथ साथ स्वच्छ बीकानेर हो सके ।
आज की मीटिंग में प्रदेश अध्यक्ष आशा पारीक, मधु शर्मा जिला उपाध्यक्ष, नीतू आचार्य प्रदेश मीडिया प्रभारी, लक्ष्मी कश्यप प्रदेश सचिव, राधा शर्मा संयुक्त सचिव एवं अन्य विप्र महिला उपस्थित थी ।