विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव शुभ्रा सिंह ने मंगलवार को देशनोक के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया। उन्होंने यहां की व्यवस्थाओं को सराहा। उल्लेखनीय है कि इस सीएचसी को एनक्यूएएस, लक्ष्य के तहत सर्टिफिकेट और कायाकल्प के तहत अवार्ड मिल चुका है। उन्होंने
सीएचसी में भर्ती नव प्रसूता की कुशलशेम पूछी। इस दौरान निदेशक जनस्वास्थ्य आरपी माथुर, संयुक्त निदेशक डॉ. देवेंद्र चौधरी, सीएमएचओ डॉ. मोहम्मद अबरार पंवार भी मौजूद रहे। उन्होंने मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा और जाँच योजना की प्रगति जानी। लेबर रूम का भी किया निरीक्षण भी किया। उन्होंने बेहतरीन प्रबंधन के लिए सीएमएचओ और स्वास्थ्य विभाग की टीम को सराहा। अतिरिक्त मुख्य सचिव बुधवार को संभाग स्तरीय बैठक लेंगी।