विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। चिलचिलाती धूप के बीच जिला स्टेडियम में नागौर सहित आसपास के क्षेत्रों से युवाओं की चहलकदमी मंगलवार को दिनभर चलती रही। सुबह करीब ग्यारह बजे यहां बने विषाल पांडाल में युवा बड़ी तादात में एकत्रित हो गए।
नागौर की धरती पर आयोजित मेगा जॉब फेयर में एकत्रित हुए इन बेरोजगार युवक-युवतियों के रजिस्ट्रेषन से लेकर साक्षात्कार व योग्यतानुसार इनके अपाइंटमेंट लेटर तक दिए जाने की प्रक्रिया हुई, इसी बीच युवाओं को तम्बाकू मुक्त जीवन जीने का पाठ भी पढ़ाया गया। तम्बाकू पदार्थों का सेवन नहीं करने और अपने आसपास के जनमानस को भी इसके लिए प्रेरित करने का संकल्प भी युवाओं को दिलाया गया।
मेगा जॉब फेयर का अवलोकन करने संभागीय आयुक्त अजमेर सीआर मीणा व जिला कलक्टर पीयूष समारिया पहुंचे। यहां उन्होंने कौषल, रोजगार एवं उद्यमिता विभाग की आयुक्त रेणू जयपाल व अतिरिक्त जिला कलक्टर मोहनलाल खटनावलिया के साथ टोबेको फ्री यूथ कैम्पेन से जुड़े जागरूकता बैनर का विमोचन किया। इस मौके पर जिला कलक्टर पीयूष समारिया ने युवाओं से तम्बाकू पदार्थों का सेवन नहीं करने की अपील की। उन्होंने कहा कि स्वस्थ जीवन जीने के लिए व्यसन मुक्त रहे और नियमित व्यायाम करें।
इससे पूर्व मेगा जॉब फेयर में बड़ी संख्या में एकत्रित इन बेरोजगार युवक-‘युवतियों को कौषल, रोजगार एवं उद्यमिता विभाग की आयुक्त रेणू जयपाल ने टोबेको फ्री यूथ कैम्पेन के तहत तम्बाकू मुक्त पदार्थों का सेवन नहीं करने की शपथ दिलाई। इस मौके पर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से जिला आईईसी समन्वयक हेमन्त उज्जवल मौजूद रहे।