विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। आपदा प्रबंधन मंत्री गोविंद राम मेघवाल ने गुरुवार को खाजूवाला विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर आयोजित महंगाई राहत एव प्रशासन गांवों के संग शिविरों का निरीक्षण किया।
इस दौरान उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ गांव, ढाणी और कस्बे में अंतिम छोर तक बैठे हुए पात्र व्यक्ति को मिले, इसके लिए सरकार कृत संकल्प है। उन्होंने कहा कि यह शिविर सरकार की इसी संवेदनशील सोच का परिणाम है।
आपदा प्रबंधन मंत्री ने ग्राम पंचायत पूगल के करणीसर, खाजूवाला के गुल्लूवाली एवं छत्तरगढ के राणेर के शिविरो की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने शिविरों के विभिन्न स्टॉल्स का अवलोकन किया और अब तक की प्रगति जानी। प्रभारी एवं अन्य कार्मिकों को गंभीरतापूर्वक कार्य करने के दिशा निर्देश दिए। उन्होंने आमजन की समस्याएं सुनी और तुरंत निराकरण के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया। इस दौरान उन्होंने शिविर में आए लाभार्थियों को मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड सौंपे। उन्होंने गुल्लूवाली उपस्वास्थ्य केंद्र का पट्टा एएनएम को सौंपा।
इस अवसर पर पूगल एसडीएम सीता शर्मा, सरपंच गुलशेर खान, तहसीलदार दर्शना इंदलिया, बीडीओ राजेंद्र जोईया, पीएचईडी के एईएन आलोक गुप्ता, सरपंच शारदा देवी, उपसरपंच मदन बिश्नोई, सरपंच रामेश्वर लाल गोदारा एवं मकबूल बलोच आदि उपस्थित रहे।