वरिष्ठ जनों ने ली मतदान की शपथ, मतदाता सूचियों के पुनरीक्षण कार्यक्रम की दी जानकारी : फादर्स डे

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम (द्वितीय) तथा मतदान के प्रति आमजन में जागरूकता के उद्देश्य से रविवार को फादर्स डे के अवसर पर जिले के विभिन्न वृद्ध आश्रमों में शपथ कार्यक्रम आयोजित हुए। निर्वाचन विभाग के निर्देशानुसार आयोजित इन कार्यक्रमों में वरिष्ठजनों ने मतदान में भागीदारी का संकल्प लिया। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के संयुक्त निदेशक एलडी पवार ने बताया कि मुक्ता प्रसाद नगर स्थित भीम वृद्ध आश्रम तथा वृंदावन एंक्लेव स्थित अपना घर वृद्ध आश्रम में यह कार्यक्रम हुए। इस दौरान वृद्धजनों को मतदान के महत्व के बारे में बताया गया। साथ ही इसके लिए मतदाता सूची में नाम जुड़वाने की प्रक्रिया की जानकारी दी गई। इस दौरान भी वृद्ध आश्रम प्रबंधक कैलाश चावरिया, जिला समाज कल्याण अधिकारी नंदकिशोर राजपुरोहित, केयरटेकर मधु, अपना घर आश्रम में प्रबंधक अशोक मूंधड़ा, ज्ञान सिंह, रमेश राठी, कमल प्रजापत, एड. राम तथा मनीष आदि मौजूद रहे। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी तथा स्वीप प्रकोष्ठ प्रभारी ने बताया कि जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशानुसार जिले में मतदाता सूचियों के पुनरीक्षण कार्यक्रम के मद्देनजर जागरूकता की विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं। इसी श्रंखला में यह कार्यक्रम हुआ।