विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। लेखिका, उद्घोषिका, रँगनेत्री, स्वर कोकिला और समाज सेविका मनीषा आर्य सोनी की चार पुस्तकों का लोकार्पण शनिवार को 4.15 बजे रोटरी क्लब, बीकानेर में किया जाएगा ।
शब्द श्री साहित्य संस्थान की मोनिका गौड़ ने बताया कि हिंदी, राजस्थानी की चार पुस्तकों- आठवीं कुण (राज.उपन्यास), मदार के फूल (हिंदी कहानी संग्रह), हिलोर (राज काव्य संग्रह), मन मानस (हिंदी गीति काव्य) क़ा लोकार्पण समृद्ध मंच द्वारा किया जाएगा ।