विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। नवां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस समारोह 21 जून को जिला खेल स्टेडियम में मनाया जाएगा। इस बार योग दिवस 21 जून को सुबह 7 से 8 बजे तक जिले के सभी ब्लॉक, ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर आजादी के अमृत महोत्सव के रूप में ‘योगा फोर वसुधैव कुटुंबकम’ की थीम के साथ मनाया जाएगा। अतिरिक्त जिला कलक्टर मोहनलाल खटनावलिया ने बताया कि इस संबंध में सभी ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों, उपखण्ड अधिकारियों, विकास अधिकारियों तथा सभी जिला अधिकारियों को निर्देशित किया गया है।