विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर बीकानेर जिले के 205 आयुष्मान भारत स्वास्थ्य कल्याण केंद्रों पर सामूहिक योगाभ्यास का आयोजन किया गया। सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों व शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर प्रशिक्षित योग साधकों ने अस्पताल के कर्मचारियों के साथ क्षेत्र के निवासियो को योग की क्रियाएं करवाई। वहीं 115 उप स्वास्थ्य केंद्र स्वास्थ्य कल्याण केंद्रों पर सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों द्वारा आमजन को योग के लाभ बताते हुए नियमित योगाभ्यास के लिए प्रेरित किया गया तथा विभिन्न योग के करवाई। सीएमएचओ डॉ मोहम्मद अबरार पंवार ने बताया कि जिले में 205 स्वास्थ्य कल्याण केंद्र है जिन पर असंक्रामक रोगों से बचाव के लिए नियमित गतिविधियां के अंतर्गत प्रतिदिन योगाभ्यास करवाने की सुविधा उपलब्ध है। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर विशेष रुप से योग शिविरों का आयोजन कर योग से निरोग तथा वसुधैव कुटुंबकम का संदेश प्रसारित किया गया।