विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। अजित फाउण्डेशन द्वारा दो दिवसीय निःशुल्क ‘आर्ट एण्ड क्राफ्ट’ कार्यशाला का शुभारम्भ आज संस्था सभागार में हुआ। कार्यशाला प्रशिक्षक संजय श्रीमाली ने आज मिट्टी पर इम्प्रेशन लेकर उसमें पीओपी द्वारा हडप्पा एवं मोहनजोदाड़ों में प्राप्त मोहरे जैसी अनुकृति बनाना बतलाई। साथ ही मिट्टी से किस प्रकार से खिलौने बनाए जाते है उनके बारे में बताया। कार्यशाला के आरम्भ में श्रीमाली ने मिट्टी को किस प्रकार तैयार किया जाता है तथा कब वह खिलौने बनाने लायक तैयार हो गई है उसके बारे में भी बताया।
कार्यशाला के दौरान संस्था में इंटरशिप के दौरान आई.आई.टी. मण्डी से आए विनायक एवं हर्षित ने भी खिलौने बनाने एवं अन्य कार्यों में सहयोग किया। इस अवसर पर बच्चों ने बढ़चढ कर हिस्सा लिया।