विनय एक्सप्रेस समाचार, जयपुर। प्रदेश में उप राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान 25 जून रविवार को 23 जिलों में आयोजित कर 86 लाख से अधिक जन्म से 5 वर्ष तक के बच्चों को दो बूंद जिंदगी की पिलायी जायेगी। मिशन निदेशक एनएचएम डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने बताया कि प्रदेश के चयनित 23 जिलो, अजमेर, भीलवाडा, बीकानेर, चूरू, दौसा, डूंगरपुर, जैसलमेर, जालौर, झालावाड, नागौर, टोंक, हनुमानगढ, गंगानगर, जयपुर, बूंदी, सीकर, बांसवाड़ा, अलवर, बाडमेर, भरतपुर, उदयपुर, सिरोही एवं जोधपुर में उप राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान संचालित किया जायेगा। उन्होंने बताया कि इसके लिए 66 हजार 731 टीम गठित की गयी हैं और 42 हजार 340 पोलियो बूथ स्थापित किये जाएंगे जिनके माध्यम से लगभग 86 लाख 91 हजार बच्चों को पोलियो खुराक पिलाई जाने की व्यवस्थाएं की गयी हैं।
डॉ. सोनी ने बताया कि अभियान के प्रथम दिवस रविवार को पोलियो बूथों पर जन्म से 5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई जायेगी। उन्होंने बताया कि पहले दिन बूथ पर किसी कारणवश दवा नहीं पीने वाले बच्चों को घर-घर जाकर स्वास्थ्यकार्मिक पोलियो खुराक पिलायेंगे। उन्होंने आमजन से अपील की है कि पोलियो रविवार को अपने 5 वर्ष तक के बच्चों को घर के नजदीक पोलियो बूथ पर ही ‘दो बूंद जिंदगी की’ अवश्य पिलवाएं।