चार्टेड अकाउंटेंट्स ने जरूरतमंद बच्चों को भोजन व अध्ययन सामग्री का किया वितरण

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया अपनी स्थापना का 75वां वर्ष मना रही है। शनिवार को बीकानेर शाखा के सदस्यों और विद्यार्थियों ने कच्ची बस्ती में जाकर अभावग्रस्त बच्चों को भोजन व अध्ययन सामग्री का वितरण किया। ब्रांच अध्यक्ष सीए राहुल पच्चीसिया, उपाध्यक्ष सीए जसवंत सिंह बैद, सचिव हेतराम पूनिया, कोषाध्यक्ष सीए अभय शर्मा, सिकासा अध्यक्ष सीए मुकेश शर्मा, सीए प्रकाश छिंपा ने बच्चों व उनके अभिभावकों से बात की व उन्हें पढ़ने के लिए प्रेरित किया। ब्रांच कार्यकारिणी सदस्यों ने वहां बच्चों के लिए चलाए जा रहे हैं कार्यक्रमों के लिए रोबिन हुड आर्मी के सदस्यों की भी प्रशंसा की व उनको प्रतीक चिन्ह देकर धन्यवाद ज्ञापित किया।

इस दौरान पवनपुरी स्थित झुगी झोपड़ियों में रहने वाले छोटे बच्चों के साथ ICAI बीकानेर ब्रांच और रॉबिन हुड आर्मी के सयुंक्त तत्वावधान में भी सीए दे मनाया गया , जिसमे बीकानेर ब्रांच अध्यक्ष सीए राहुल पच्चीसीया,वॉइस चैयरमैन सीए जसवंत बैद, सचिव सीए हेतराम जी, कोषाध्यक्ष सीए अभय शर्मा और अनेक सीए विद्यार्थी शामिल हुए।

आरएमए की और से माधवी,मुस्कान अमित ,आनंद ,रानी अंचल ,सुशान्त मुस्कान सुराणा,सूरज ,इंजी.पवन शामिल हुवे।
माधवी ने बताया कि बच्चों को पोहा जलेबी और नमकीन दी गयी साथ मे स्टेंशनरी किट का भी वितरण किया गया।