हीराचन्द को अब मिल सकेगी 30 प्रतिशत किराये में छूट

विनय एक्सप्रेस समाचार, भरतपुर। राज्य सरकार द्वारा इस वर्ष आमजन को महंगाई से राहत देने के लिए लगाये जा रहे महंगाई राहत कैम्पों के दौरान 24 जून शनिवार को हमारी ग्राम पंचायत बल्लभगढ पर महंगाई राहत कैम्प का आयोजन किया गया।
बल्लभगढ़ मुख्यालय आयोजित कैम्प में मैं हीराचन्द पुत्र नेतराम निवासी ग्राम पंचायत बल्लभगढ़ आज अपनी ग्राम पंचायत में लगे महंगाई राहत कैम्प में आकर शिविर प्रभारी को राजस्थान रोडवेज विभाग का रियायती यात्रा हेतु कार्ड बनवाने लिये सम्पर्क किया और इस पर उन्होंने मेरे दस्तावेज लेकर इसके लिए मैने आरएसआरटीसी के काउन्टर पर सम्पर्क करवाया जहां मेरा कार्मिक द्वारा वरिष्ठ नागरिक के तहत तत्काल रजिस्ट्रेशन कर रजिस्ट्रेशन नं. 114007 भी जारी कर दिया गया। प्रशासन की इस त्वरित कार्यवाही से मैंने राहत महसूस की अब मुझे 30 प्रतिशत किराये में छूट का लाभ मिल सकेगा और जो कार्य राज्य सरकार ने किया है वह प्रशंसनीय एवं सराहनीय है में राज्य सरकार एवं प्रशासन की प्रशंसा करता हूँ।