अवैध नशे के खिलाफ सोनू चौधरी की ताबड़तोड़ कार्रवाई : ऑपरेशन फ्लश आउट के तहत 7 किलो पोस्त सहित एक धरा

विनय एक्सप्रेस समाचार, श्रीगंगानगर। श्रीगंगानगर के पदमपुर कस्बे में थानाधिकारी आरपीएस प्रशिक्षु सोनू चौधरी अवैध नशे के खिलाफ एक्शन मोड में हैं। पुलिस अधीक्षक परिस देखमुख के निर्देशानुसार ऑपरेशन फ्लश आउट के तहत पदमपुर पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए एक व्यक्ति को 7 किलो 220 ग्राम पोस्त चूरा सहित गिरफ्तार किया है।
एसपी ने बताया कि मेडिकेटेड नशा, मादक पदार्थों  व इनकी तस्करी में लिप्त अपराधियों के विरूद्ध बीकानेर रेंज में ऑपरेशन फ्लश आउट चलाया जा रहा है। इसी के अन्तर्गत  पदमपुर थानाधिकारी  सोनू चौधरी ने हैड कांस्टेबल शंकरनाथ, कांस्टेबल मोहनलाल, दीपचंद आदि के साथ कार्रवाई करते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया।
आरपीएस प्रशिक्षु सोनू चौधरी ने बताया कि शनिवार शाम दौराने गश्त पदमपुर के वार्ड नं. 16 निवासी 45 वर्षीय लखविन्द्रसिंह उर्फ लखा पुत्र मखन सिंह को 7 किलो 220 ग्राम पोस्त चूरा सहित गिरफ्तार किया है। आरोपी के विरूद्ध 8 / 15 एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है।
आपको बता दें कि पदमपुर थानाधिकारी का पद संभालने के बाद आरपीएस प्रशिक्षु सोनू चौधरी द्वारा अवैध नशे के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई लगातार जारी है। अब यहां अवैध नशे के खिलाफ हो रही कार्रवाईयों को देखते हुए लोग भी गुप्त रूप से इसकी सूचना देकर जिले को नशामुक्त करने हेतु पुलिस का पूरा सहयोग कर रहे हैं।
करीब हफ्ता भर पहले ही पदमपुर पुलिस ने मेडिकेटेड नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया था। ड्रग इंस्पेक्टर अमृता सोनगरा के साथ संयुक्त कार्रवाई में पुलिस ने श्याम मेडिकोज के संचालक हिमांशु गर्ग को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से लाखों की नशीली दवाइयों सहित विदेशी करंसी भी बरामद की थी।