कठपुतली कला से दिया तम्बाकू छोड़ने का संदेश

विनय एक्सप्रेस समाचार, झुंझुनूं। जिले में चल रहे “टोबेको फ्री यूथ कैम्पेन” के तहत चिकित्सा विभाग अलग अलग गतिविधियां आयोजित कर रहा है शुक्रवार को कठपुतली कला के माध्यम से स्टूडेंट्स को तम्बाकू से दूर रहने का संदेश दिया। सीएमएचओ डॉ राजकुमार डाँगी ने बताया कि जिले में चल रहे जनजागरूकता कार्यक्रमों की कड़ी में शुक्रवार को जिला मुख्यालय स्थित शहीद पीरू सिंह स्कूल में तंबाकू उत्पादों का सेवन न करने को लेकर एक जनजागृति का आयोजन किया गया। जिसमें कलाकारों ने पारम्परिक गीतों की धुनों के साथ तम्बाकू से होने वाले नुकसान के बारे में बतलाते हुए इसका इस्तेमाल नही करने की सलाह दी। इस अवसर पर स्कूल प्राचार्य सुमित्रा झाझड़िया, पीटीआई पीकेश कंवर, एनटीपीसी की डीसी डॉ ऋतु शेखावत, डीपीएम डॉ विक्रम सिंह सहित समस्त स्टाफ एवं स्टूडेंट्स मौजूद रहे। यह कार्यक्रम आगामी दिनों में अन्य स्कूलों में भी आयोजित किया जाएंगे।