विनय एक्सप्रेस समाचार, भरतपुर। संभागीय आयुक्त सांवरमल वर्मा की अध्यक्षता में सोमवार को संभागीय आयुक्त सभाकक्ष में प्री-सीएमएलसी के कार्यों से सम्बन्धित समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में संभागीय आयुक्त सांवरमल वर्मा ने सेवर खुर्द में भूमि रक्षा परिसर के अन्दर स्थित भूमि प्रकरण, सरसों अनुसंधान केंद्र भरतपुर को भूमि आवंटन, अवैध वाणिज्यिक एवं आवासीय निर्माण, गोलपुरा सैन्य भूमि से हाईवे बाईपास पर क्षतिग्रस्त पुलिया की मरम्मत एवं चौडाईकरण के सम्बंध में विस्तार से चर्चा कर सम्बंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान करते हुए समन्वय के साथ समयबद्ध कार्य पूर्ण करने को कहा। उन्होंने कहा की प्राचार्य राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल धौलपुर वन भूमि के प्रत्यावर्तन के लिए प्रवेश पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन कराने की कार्यवाही कराएं और यदि शेष भूमि अन्य जगह पर चाहिए तो आवंटन बाबत जयपुर मुख्यालय से वार्ताकार आवंटन के लिए प्रस्ताव तैयार कराए।
बैठक में जिला कलक्टर लोकबंधु, जिला पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा, अतिरिक्त जिला कलक्टर शहर श्रीमती बीना महावर सहित अन्य सम्बन्धित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।