विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। जिला कलेक्टर और मनरेगा के जिला कार्यक्रम समन्वयक भगवती प्रसाद कलाल की पहल पर मंगलवार को जिले के की 366 ग्राम पंचायतों में वृक्ष महोत्सव आयोजित किया जाएगा।
जिला कलेक्टर ने बताया कि इस दौरान प्रत्येक गांव में पौधे लगाए जाएंगे उन्होंने बताया कि वृक्ष महोत्सव के तहत सड़क, नदी और नहर के किनारे, राजकीय भवनों तथा श्मशान भूमियों सहित विभिन्न स्थानों पर सघन पौधारोपण किया जाएगा। लाभार्थियों की भूमि पर फलदार पौधारोपण का कार्य लक्ष्य के अनुसार किया जाएगा।
मनरेगा की अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक तथा जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी नित्या के. बताया कि इस दौरान ग्रामीण क्षेत्रों के जनप्रतिनिधियों, समाज सेवकों तथा गणमान्य व्यक्तियों की मौजूदगी में पौधारोपण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जिला और ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों को पौधारोपण कार्यक्रम में उपस्थित होने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि अतिरिक्त विकास अधिकारी व सहायक विकास अधिकारी इस कार्यक्रम
के नोडल अधिकारी होंगे। पौधारोपण के लिए पौधे वन विभाग की नर्सरी द्वारा उपलब्ध करवाए जाएंगे।