विनय एक्सप्रेस समाचार, जैसलमेर। राज्य सरकार की बजट घोषणा 2023-24 में राजस्थान की लुप्त हो रही परम्परागत लोक संस्कृति एवं कला विधाओं के संरक्षण एवं प्रोत्साहन के लिए ‘‘राजस्थान युवा महोत्सव’’ का आयोजन दिनांक 31 जुलाई को किया जायेगा। मुख्य ब्लॉक षिक्षा अधिकारी करणदान रतनू ने बताया कि जिन प्रतिभागियों ने अपना ऑनलाईन रजिस्ट्रेषन करवा लिया है वे सभी कलाकार प्रातः 9 बजे अमर शहीद सागरमल गोपा राउमावि जैसलमेर में अपने रजिस्ट्रेषन फॉर्म के साथ उपस्थित होकर अपना रजिस्ट्रेषन करवायेंगे। सभी प्रतिभागी अपनी-अपनी प्रतियोगिता अनुसार साजो-सामान, वाद्ययंत्र, पेटिंग, क्ले मॉडलिंग व अन्य विधाओं के लिए सामग्री साथ में लायेंगे। इलेक्ट्रोनिक उपकरणों जैसे सिंथेसाईजर आदि को प्रतिस्पर्धी अनुभाग की वस्तुओं के लिए बजाने की अनुमति नहीं दी जायेगी। लोक नृत्य को छोड़कर नर्तक प्री-रिकॉर्ड संगीत कैसेट पर भी प्रदर्षन कर सकते है। ब्लॉक स्तर पर विजेता प्रतिभागी जिला स्तर पर आगामी 1 अगस्त से 10 अगस्त के बीच आयोजित प्रतियोगिता में भाग ले सकेंगे।
ब्लॉक समन्वयक दिलीपसिंह बरमसर ने सभी नगरवासियों, जनप्रतिनिधियों व कला प्रेमियों से अपील की है कि वे इस कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनावें।