विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। साझी विरासत, बीकानेर के तत्वावधान में युवा साहित्यकार संजय जनागल द्वारा लिखित राजस्थानी गीत हिवडो म्हारो तरसै का लोकार्पण रविवार को स्थानीय ब्रह्म बगीचा परिसर में किया जायेगा।
युवा साहित्यकार संजय जनागल ने बताया कि हिवडो म्हारो तरसे का फिल्मांकन मदन मेघवाल उर्फ मेडी सरकार द्वारा किया गया है, गीत लेखक संजय जनागल के निर्देशन में स्वर दिए है अर्जुन तेजी और मान्यता तेजी ने तथा म्यूजिक एसएमएस म्यूजिक स्टूडियो, वीडियो एडिटिंग विमल हटीला और अशोक उपाध्याय, सम्पादन मैडी सरकार और अशोक उपाध्याय द्वारा तैयार किया गया है। गीत फिल्मांकन का सहयोग राजकुमार पन्नू, महेंद्र पंवार, भूपेंद्र सिंह, अजय बारूपाल, विष्णु धारीवाल, करण तेजी और वीरेंद्र तेजी का विशेष सहयोग रहा है।
जनागल ने बताया कि रविवार,30 जुलाई को प्रात: 10:15 बजे ब्रह्म बगीचा के सभागार में लांचिंग समारोह की अध्यक्षता राजस्थानी भाषा साहित्य एवं संस्कृति अकादमी के कोषाध्यक्ष कवि-कथाकार राजेन्द्र जोशी करेंगे।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नदीम अहमद नदीम, वरिष्ठ साहित्यकार एवं विशिष्ठ अतिथि: डॉ अजय जोशी, व्यंग्यकार एवं संपादक होगे। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ साहित्यकार राजाराम स्वर्णकार करेंगे।