हिमालय परिवार के सह सचिव गोविन्द शर्मा को अर्पित की श्रद्धांजलि

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। हिमालय परिवार के सह सचिव गोविन्द शर्मा के असामयिक निधन पर हिमालय परिवार के पदाधिकारी व सदस्यों ने डा. करणी सिंह स्टेडियम स्थित कृत्रिम क्लाइम्बिंग वॉल परिसर में शोक सभा रख श्रद्धांजलि अर्पित की । सचिव आर के शर्मा ने बताया कि ओटीएस में निजि सचिव पद पर सेवारत गोविन्द शर्मा का बीमारी के कारण असामयिक निधन हो गया । सर्वप्रथम इनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की गई । प्रांतीय उपाध्यक्ष डा. सुषमा बिस्सा ने इनके निधन पर शोक प्रकट करते हुए कहा कि गोविन्द शर्मा मितभाषी व कर्तव्यनिष्ठ थे । जिला अध्यक्ष नरेश अग्रवाल ने उनके साथ की गई सिन्धु दर्शन यात्रा व अंडमान निकोबार यात्रा के दौरान के अनुभव बांटे । बिहारी लाल शर्मा ने इनके निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि गहरे चिंतन वाले व्यक्ति के चले जाने से रिक्तता आ गयी है । शिव कुमार वर्मा व मालेश जैन ने शोक शब्दांजलि प्रस्तुत की । अंत में दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की । इस अवसर पर डा. सुषमा बिस्सा, आर के शर्मा, नरेश अग्रवाल, बिहारी लाल शर्मा, महेश पारीक, ओजस्वी बिस्सा, सरस्वती शर्मा, पूनम जैन, बिज्जु, सविता, महेश भोजक, मालेश जैन, सुरेन्द्र सिंह नाथावत, संजय अग्रवाल, सुरेन्द्र सिह, रोहिताश्व बिस्सा, सुरेन्द्र सिंह सहित अन्य उपस्थित थे ।