विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर।भारत छोड़ो आंदोलन की 81वीं वर्षगांठ और आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर बुधवार को स्वतंत्रता सेनानी श्री सत्यनारायण हर्ष का सम्मान किया और मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत का संदेश भेंट किया गया।
जिला प्रशासन की ओर से उपखंड अधिकारी यक्ष चौधरी ने श्री हर्ष के रत्ताणी व्यासों के चौक स्थित आवास पहुंचकर उनका सम्मान किया गया। इस दौरान उन्हें शॉल ओढ़ाया गया और मुख्यमंत्री का शुभकामना संदेश भेंट किया गया। इससे पहले इस संदेश का वाचन भी किया गया।
स्वतंत्रता सेनानी श्री सत्य नारायण हर्ष ने गोवा मुक्ति आंदोलन से जुड़े विभिन्न प्रसंगों के बारे में बताया। उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम में बीकानेर के योगदान की जानकारी दी।
उपखंड अधिकारी श्री यक्ष चौधरी ने कहा कि देश को आजादी दिलाने में असंख्य देशभक्तों ने अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया। प्रत्येक देशवासी इनके प्रति कृतज्ञ है। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता सेनानी देश के लिए अमूल्य निधि है। युवा पीढ़ी को इनके आदर्शों का अनुसरण करना चाहिए।
इस दौरान सहायक निदेशक (जनसंपर्क) हरि शंकर आचार्य, संजय पुरोहित, संतोष व्यास, कुलदीप सिंह चौहान, स्वतंत्रता सेनानी की धर्मपत्नी सीता देवी हर्ष, सुषमा हर्ष, अभिषेक हर्ष, नमित आचार्य, सावित्री पुरोहित, गवरा पुरोहित आदि मौजूद रहे।