ईवीएम एवं वीवीपैट के प्रदर्शन के साथ लेंगे मतदान की शपथ
स्कूलों में बनेगी मतदान से जुड़ी रंगोली
विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर शनिवार को मतदाता जागरूकता लिए ‘यूथ चला बूथ ‘कार्यक्रम के तहत कई गतिविधियां आयोजित होंगी।
जिला निर्वाचन अधिकारी भगवती प्रसाद कलाल ने इस दौरान जिले भर में कार्यक्रम आयोजित करने के लिए निर्देशित किया है। उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर ज्यादा से ज्यादा युवाओं को मतदान के लिए प्रेरित किए जाए। इसके लिए जिले के समस्त राजकीय एवं निजी स्कूल-कॉलेजों में स्वीप गतिविधियां आयोजित की जाए।
जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं स्वीप प्रभारी नित्या के. ने बताया कि शनिवार को विभिन्न सरकारी एवं निजी विद्यालयों व महाविद्यालयों में ईवीएम-वीवीपैट प्रदर्शन शिविर लगाए जाएंगे। स्कूलों में नो बैग डे पर मतदान से जुड़ी रंगोली बनाने के कार्यक्रम होंगे। आयोजन स्थल के पास ‘मैं भारत हूं’ गीत प्रसारित किया जाएगा। मतदाता जागरूकता अभियान के तहत स्कूल, कॉलेज के ईएलसी नोडल सभी कार्यकमों का समन्वय करेंगे। ‘यूथ चला बूथ’ कार्यक्रम के तहत शनिवार को राजकीय मेजर जेम्स थॉमस सीनियर सेकेंडरी स्कूल, शार्दुल सीनियर सेकेंडरी स्कूल, लेडी एलिगन गवर्नमेंट गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल में विद्यार्थियों के बीच ईवीएम वीवीपैट का प्रदर्शन होगा। इन विद्यालयों के विद्यार्थी मॉक के माध्यम से मतदान प्रक्रिया भी समझेंगे। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के माध्यम से दिव्यांग मतदाताओं के लिए जागरूकता कार्यक्रम आयोजित होंगे।
वहीं, दूसरी ओर जिले में चल रहे मतदाता जागरूकता अभियान-स्वीप के तहत शुक्रवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सादुलगंज, सिंथेसिस इंस्टीट्यूट, आरएसवी जेएनवी कॉलोनी के विद्यार्थियों के समक्ष ईवीएम वीवीपैट का प्रदर्शन किया गया। एएलएमटी हरिहर राजपुरोहित ने विद्यार्थियों को मतदान प्रक्रिया के बारे में बताया। इस दौरान से 153 विद्यार्थियों ने मोकपोलिंग में भागीदारी निभाई । बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय में मेजर ओम प्रकाश जाखड़ ने एनसीसी कैडेट्स को वोटर हेल्पलाइन ऐप के बारे में बताया और मतदान की शपथ दिलाई।