राजस्थान राजस्व लेखा सेवा संघ के जिलाध्यक्ष महेन्द्र कुमावत के नेतृत्व में अतिरिक्त जिला कलक्टर को सौंपा ज्ञापन

विनय एक्सप्रेस सामचार, अजमेर। राजस्थान राजस्व लेखा सेवा संघ द्वारा श्री महेन्द्र कुमार कुमावत जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में सोमवार सुबह मुख्यमंत्री राज. सरकार के नाम अति. जिला कलक्टर अजमेर को ज्ञापन दिया गया। इस अवसर पर श्री हिमान्शु सक्सेना, श्री चन्द्र प्रकाश टेलर, श्री विजय कुमार मुद्गगल सहायक राजस्व लेखाधिकारी-।, श्री रमजान खान, श्री गणेश कुमार, श्री छगन अग्रवाल, सहायक राजस्व लेखाधिकारी-।।, श्री तेजवीर सिंह राजावत, तहसील राजस्व लेखाकार आदि उपस्थित रहे।
राजस्व लेखा सेवा संवर्ग का मुख्यमंत्री जी की बजट घोषणा 2023-24 के बिन्दु संख्या 125 की क्रियान्विति के क्रम में दिनांक 27.03.2023 को पुनर्गठन कर आज्ञा जारी की गई है एवं राजस्व लेखाधिकारी के 14 नवीन पद सृजित किये गये हैं। नवीन पदोंं के लिये राजस्थान राजस्व लेखा सेवा नियम बनाये जाकर राजपत्र में अधिसूचित कराने की कार्यवाही की जानी है किंतु 5 माह बाद भी नियम राजस्व मण्डल द्वारा राज्य सरकार को भिजवाने के उपरांत राज्य सरकार के स्तर पर अभी तक लम्बित है।
अतः माननीय मुख्यमंत्री जी का ध्यानाकर्षण करने हेतु ज्ञापन देकर मांग की गई कि अविलम्ब राजस्व विभाग व कार्मिक विभाग को निर्देषित करा राजस्थान राजस्व लेखा सेवा नियमों की अधिसूचना की कार्यवाही पूर्ण करायी जावे। अधिसूचना की कार्यवाही नहीं होने से संवर्ग कार्मिको में रोष एवं असंतोष व्याप्त हो रहा है अतः आषा एवं अपेक्षा प्रकट की गई कि मुख्यमंत्री जी के स्तर से अब कार्यवाही अतिषीघ्र पूर्ण करा संवर्ग को पदौन्नति का अवसर प्रदान कराया जायेगा।