फलोदी – सड़क दुर्घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे जिला प्रशासन  के अधिकारी

प्रशासन- पुलिस के अधिकारियों से ली जानकारी

 दुर्घटना स्थल से क्षतिग्रस्त वाहनों को हटा यातायात किया सुचारू

विनय एक्सप्रेस समाचार, फलोदी । राष्ट्रीय राजमार्ग 11 के खारा के पास हुई सड़क दुर्घटना की सूचना पर मगंलवार,15 अगस्त को दोपहर 2 बजे के पास दुर्घटना की सूचना मिलने पर ज़िला कलेक्टर श्री जसमीत सिंह संधू, पुलिस अधीक्षक श्री विनीत बंसल एवं तहसीलदार श्री हुकमीचंद मौके पर पहुंचे।

श्री संधू ने बताया कि पूछताछ में यह जानकारी सामने आयी कि बीकानेर -फलोदी-जैसलमेर हाइवे से बोलेरो जुनेजो की ढाणी से फलोदी की तरफ आ रही थी इसी दौरान रोड़ साइड पर खड़े ट्रेलर से टक्कर में 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और गंभीर घायल महिला एवं युवक को फलोदी अस्पताल रेफर किया गया ।घायलों से अस्पताल में जाकर मिलने पर उनकी गम्भीर स्थिति को देखते हुए जोधपुर रेफर किया गया।

श्री संधू ने बताया कि मृतकों के परिवारों को मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना के अंतर्गत लाभ दिलाया जाएगा

मृतकों में अलादीन,साचर खां,खातु,एमणा,इनियाखातु एवं सरीफो( रेफर के दौरान) तथा गम्भीर घायल अब्दुल रहीम को जोधपुर रेफर किया गया है

दुर्घटना की सूचना मिलते ही मौके पर फलोदी थानाधिकारी मय पुलिस जाब्ता पहुंचे ।वाहनो को हाइवे के स्थल से हटाकर यातायात चालू किया गया।