रक्तदान से बचाया जा सकता है जरूरतमंद का जीवन: ऊर्जा मंत्री


विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। शिल्प कला बोर्ड के अध्यक्ष डूंगरराम गेदर के जन्मदिवस पर रविवार को विश्नोई धर्मशाला में विशाल रक्तदान शिविर आयोजित किया गया।
शिविर का उद्घाटन ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने किया। ऊर्जा मंत्री ने बताया कि रक्तदान महादान होता है। स्वस्थ व्यक्ति को रक्तदान करना चाहिए। रक्तदाता द्वारा किया गया रक्तदान जरूरतमंद व्यक्ति के जीवन की रक्षा कर सकता है। शिविर में रक्तदान 101 यूनिट रक्त संग्रहित हुआ। श्रवण कुमार वर्मा व कालूराम लिंबा ने बताया कि डूंगर राम गेदर के जन्मदिवस पर हर साल बीकानेर सहित राजस्थान के समस्त जिलों में रक्तदान का शिविर लगाया जाता है। इसके साथ-साथ पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, यूपी में भी शिविर लगाये जाते हैं। शिविर में उपखंड अधिकारी पवन कुमार, महेंद्र कल्ला, डॉ. बजरंग टाक, डॉ. अशोक सोखल, जादूगर आँचल कुमावत, श्री कुम्हार महासभा जिलाध्यक्ष रामलाल भोभरिया, कोलायत उपप्रधान रेवंत राम संवाल थे। शिविर में सरपंच लाला राम खुड़िया, टीसी कुमावत, किशन संवाल, गणपत, कर्णाराम गुरिया, भूमि विकास बैंक के अध्यक्ष रामनिवास गोदारा, कैलाश कुमावत, डॉ राजकुमार, बाबूलाल सोखल, रामकुमार जांदू, मेघराज मंगलाव, राजेंद्र चौधरी, भंवरलाल लिंबा तोलाराम सोवा, पोकरमल लिम्बा, पीबीएम अस्पताल की रक्तदान टीम के प्रभारी डॉक्टर कुलदीप मेहरा ने अपनी सेवाएं दी।