राजस्थान मिशन 2030 : पशुपालन विभाग की परामर्श बैठक आयोजित

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। मिशन 2030 के तहत मंगलवार को गोगागेट स्थित पशु चिकित्सालय में पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. शिव प्रसाद जोशी की अध्यक्षता में विभाग के हितधारकों का संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इसमें योजना के जिला नोडल अधिकारी डॉ. राजेश हर्ष, विभागीय नोडल अधिकारी तथा प्रगतिशील पशुपालक मौजूद रहे।
नोडल अधिकारी डॉ. राजेश हर्ष ने पशुपालकों के हित में संचालित योजनाओं की जानकारी दी। संयुक्त निदेशक ने कामधेनु बीमा योजना और लम्पी स्किन डिजीज के दौरान किए गए कार्यों के बारे में बताया।
नोडल अधिकारियों पशुधन आरोग्य निःशुल्क दवा योजना, पशुपालक सम्मान योजना, गौवंशीय पशुओं में एम्ब्रियो ट्रान्सप्लांट कष्ट्र संरक्षण योजना, सभी प्रकार के प्रयोगशाला परीक्षण एवं टीकाकरण का निःशुल्क किया जाना, पशु चिकित्सा संस्थानों पर लाये गये पशुओं के पंजीकरण को निःशुल्क करना, पशुमित्र योजना, पशुपालन किसान क्रेडिट कार्ड, गौशालाओं को वर्ष में मिलने वाली सहायता राशि को 6 माह से बढ़ाकर 9 माह करने की जानकारी दी। इस दौरान पशुपालकों से विभिन्न सुझाव प्राप्त हुए।
इस दौरान शंकर लाल पारीक, शिवराज बिजारणिया, करनजीत सिंह, विरेन्द्र कुमार, रामेश्वर लाल, राजाराम, सोहनलाल भादू, दुर्गाशंकर व्यास, सौरभ स्वामी, मनीष कुमार,अजयपालराम मेघवाल, शाहरूख खान, नमामिशंकर रंगा, मेघराज ओझा, नैरूरतन बोहरा, राहुल जोशी, दिलीप कुमार गोदारा, मौहम्मद सलीम, रामचन्द्र, राजेश कुमार, कालूराम, देवेन्द्र कुमार पुरोहित, बजरंग लाल विश्नोई, त्रिलोक सिंह, चूडाराम, विजयशंकर व्यास, मनीष स्वामी, जयनारायण, राहुल शर्मा, मौ० रफीक, द्वारका प्रसाद स्वामी, गणेश उपाध्याय, मथराराम आदि ने सुझाव दिए।