जेल बंदियों ने लिया नेत्रदान का संकल्प

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। 39वें राष्ट्रीय नेत्रदान पखवाड़े के अंतर्गत नेत्र दान से जुड़ी भ्रांतियों को दूर करने के प्रयासो को आगे बढ़ाते हुए आई बैंक सोसाइटी ऑफ राजस्थान के द्वारा केंद्रीय कारागार में नेत्र दान महा दान विषय पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया l जिसमें नेत्रदान को लेकर भ्रांतियों के बारे में वक्ताओं ने बंदियों को जानकारी दी । वक्ताओ ने नेत्रदान करने के बारे में प्रक्रिया की जानकारी दी । आई बैंक सोसाइटी की प्रबंधक सुदर्शना शेखावत ने कहा कि ईश्वर ने हम सबको इतना सक्षम बनाया है कि हम जीवित रहते हुए तो अपने समाज व राष्ट्र के बहुत कुछ कर सकते हैं परंतु मृत्यु उपरांत भी अपने नेत्रों का दान कर किसी के अंधेरे जीवन मे उजियारा भर के उसके जीवन को रोशन कर सकते हैं । इस अवसर पर समाज सेवक एडवोकेट महेन्द्र जैन , शिक्षक प्रियदर्शिनी ने भी नेत्र दान विषय पर अपने विचार अभिव्यक्त किए । आई बैंक टीम के तरुण यादव, रमजान ने नेत्र दान विषय पर एक शॉर्ट फिल्म दिखाई l
जैल अधीक्षक श्री आर अतरेश्वर ने भी नेत्रदान के महत्व से बंदियों को अवगत करवाते हुए कहा कि नेत्र दान से बड़ा कोइ दान नहीं हो सकता.
इस अवसर पर 22 कैदियों ने नेत्रदान का संकल्प पत्र भरा ।