जिले के भ्रमण पर आएंगे रोल पर्यवेक्षक : निर्वाचन से संबंधित तैयारियों का लेंगे जायजा

विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। विधानसभा आमचुनाव 2023 की तैयारी के संबंध में निर्वाचन विभाग द्वारा नियुक्त रोल पर्यवेक्षक 9 सितंबर को डीडवाना कुचामन व नागौर जिले के भ्रमण पर आएंगे। अतिरिक्त जिला कलेक्टर राकेश कुमार गुप्ता ने बताया कि विधानसभा चुनाव की तैयारी एवं व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए रोल पर्यवेक्षक महेश चंद्र शर्मा (शासन सचिव, देवस्थान विभाग) अपने दो दिवसीय भ्रमण कार्यक्रम के तहत 9 सितंबर को डीडवाना कुचामन व नागौर जिले के भ्रमण पर रहेंगे। उन्होंने बताया कि रोल पर्यवेक्षक 9 सितंबर को अजमेर से रवाना होकर 10:30 बजे डीडवाना पहुंचेंगे, जहां वे 11:30 बजे सांसद, विधायकगण, राजनीतिक दलों के प्रतिनिधिगण, जिला निर्वाचन अधिकारी व उप जिला निर्वाचन अधिकारी के साथ बैठक करेंगे । इसके पश्चात रोल पर्यवेक्षक जिले के मतदान केंद्रो तथा निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण कार्यालयों का भ्रमण कर निर्वाचन से संबंधित व्यवस्थाओं का जायजा लेंगे। अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने बताया कि रोल पर्यवेक्षक महेश चंद्र शर्मा शाम 7:00 बजे डीडवाना से प्रस्थान कर नागौर पहुंचेंगे । उन्होंने बताया कि 10 सितंबर को रोल पर्यवेक्षक द्वारा प्रात: 10 बजे सर्किट हाउस में निर्वाचन से संबंधित दावे व आपत्तियों के संबंध में जनसुनवाई की जाएगी। इसके बाद रोल पर्यवेक्षक जिले के सांसद, विधायकगण, राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों, जिला निर्वाचन अधिकारी व उप जिला निर्वाचन अधिकारी के साथ कलेक्ट्रेट में 11 बजे बैठक करेंगे। इसके साथ ही 12 बजे से रोल पर्यवेक्षक जिले के मतदान केंद्रो तथा निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण कार्यालयों का भ्रमण कर निर्वाचन से संबंधित तैयारी की समीक्षा करेंगे।