ईसीबी काॅलेज के प्राचार्य ने विभागाध्यक्षों की ली ऑनलाइन बैठक: शैक्षणिक गतिविधियों कि समीक्षा कर दिये आवश्यक निर्देश

ECB Collage Bikaner

विनयएक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। अभियांत्रिकी महाविद्यालय बीकानेर में प्राचार्य डॉ. जयप्रकाश भामू की अध्यक्षता में महाविद्यालय के समस्त विभागाध्यक्षों, पीआरओ, ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल के साथ लोकडाउन पीरियड में शिक्षण कार्य निरंतर जारी रखने व विद्यार्थियों की समर ट्रेनिंग की रूपरेखा सम्बन्धी विषयों पर वेबेक्स मीट एप के माध्यम से ऑनलाइन बैठक का आयोजन किया ।

online meeting
एमबीए विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. नवीन शर्मा ने बताया की सोमवार को ऑनलाइन आयोजित हुई बैठक में सर्वसहमति से निम्न चर्चा व निर्णय लिए:-

काॅलेज प्राचार्य डॉ. जयप्रकाश भामू, प्राचार्य, ने ऑनलाइन मीटिंग के दौरान सभी शिक्षकों को 7 मई तक पाठ्यक्रम पूर्ण करने हेतु कहा गया है, इसके साथ ही सभी शिक्षक गर्मियों के अवकाश में भी निरन्तर विद्यार्थियों से पाठ्यक्रम पर चर्चा कर समस्याओं का समाधान करने के निर्देश दिये।

Dr. Jaiprakash Bhamu

अभी तक गूगल क्लासरूम द्वारा आयोजित हुए ऑनलाइन मध्यावधि परीक्षा में लगभग 100 प्रतिशत विद्यार्थियों की उपस्थिति रही है, जो विद्यार्थी इन्टरनेट कनेक्टिविटी की वजह से एग्जाम अटेंड नहीं कर पाए हैं, उन्हें एग्जाम कॉपी सबमिट करवाने का मौका दिया जाये.

लगभग सभी विभाग द्वारा 80-90% पाठ्यक्रम पूर्ण करवा लिया गया है, बचा सिलेबस शीघ्र मई के प्रथम सप्ताह तक ऑनलाइन माध्यम से पूरा करवाया जाएगा.

सभी शिक्षक अपने विषय के प्रत्येक विद्यार्थी से कॉल, ऑनलाइन, सोशल मीडिया के जरिये बात कर उन्हें आ रही समस्याओं का समाधान करेंगे.

सभी विद्यार्थियों की समर ट्रेनिंग ऑनलाइन माध्यम से करवाने हेतु सुनिश्चितता की गयी, अलग अलग माध्यम से हर विद्यार्थी को ट्रेनिंग करने का सुअवसर मिले ऐसा ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल के प्रमुख को निर्देशित किया गया.

महाविद्यालय में ग्रीष्मावकाश 1 मई से 14 जून तक रहेगा. इस पीरियड में कम से कम हर विभाग से 1 शिक्षक को रीटेन किया जाएगा.

सभी विभागाद्यक्ष अपने विद्यार्थियों को आरोग्य्सेतु एप के बारे जानकारी देंगे तथा उन्हें डाउनलोड करवा के इसके उपयोग व लाभ के बारे में बताना सुनिश्चित करेंगे.

प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों को ट्रेनिंग उपलब्ध करवाने हेतु इंग्लिश विभाग को सॉफ्ट स्किल्स एंड पर्सनालिटी डेवलपमेंट विषयक ट्रेनिंग प्रोग्राम डिजाईन करने के आदेश दिए गए हैं. इंग्लिश विभाग शीघ्र ही कंप्यूटर विभाग के साथ मिलकर ये ट्रेनिंग प्रोग्राम विद्यार्थियों के लाभार्जन हेतु करवाएंगे.

एमसीए विभाग के मिडटर्म एग्जाम भी हुए संपन्न
महाविद्यालय के एमसीए विभाग ने भी गूगल क्लासरूम के माध्यम से सफलतापूर्वक मध्यावधि परीक्षा संपन करवा ली स एमसीए विभाग ने इस सम्बन्ध में विद्यार्थियों को समय समय पर विद्यार्थियों को अनेकानेक ऑनलाइन असाइनमेंट दे कर निरंतर ऑनलाइन कक्षाओं का संचालन किया ।

ये विभागाध्यक्ष रहे ऑनलाइन मीटिंग में शामिल
रजिस्ट्रार डॉ. मनोज कुड़ी, डॉ. देवेन्द्र गहलोत, डॉ. शौकत अली, डॉ. प्रवीण पुरोहित, डॉ. नवीन शर्मा, डॉ. मनोज सिंह शेखावत, डॉ. ऋचा यादव, डॉ. विकास शर्मा, डॉ. अतुल गोस्वामी, प्रशांत भाकर, डॉ. अमित सोनी, डॉ. चंद्रशेखर, तथा धनरूपमल नागर ऑनलाइन मीटिंग में सम्मिलित रहें।

E.mail : vinayexpressindia@gmail.com