ऋण प्राप्त करने हेतु आवेदन की तिथि 15 सितम्बर तक बढ़ाई

विनय एक्सप्रेस समाचार, पाली। राजस्थान अनुसूचित जाति जनजाति वित्त एवं विकास सहकारी निगम द्वारा संचालित विभिन्न राष्ट्रीय निगमों की ऋण योजनान्तर्ग अनुसूचिज जाति, अनुसूचित जनजाति, सफाईकर्मी, स्वच्छकार, विशेष योग्यजन एवं ओबीसी वर्ग के व्यक्तियों को स्वरोजगार के लिए कम ब्याज दर पर ऋण उपलब्ध कराने के लिए ऑनलाईन आवेदन करने की तिथि 15 सितम्बर तक बढाई गई है।

अनुजा निगम के परियोजना प्रबंधक डॉ ज्योति प्रकाश अरोड़ ने बताया कि स्वयं का रोजगार लगाने के इच्छुक बेरोजगार युवक-युवतियां अनुजा निगम पोर्टल पर स्वयं की एसएसओ आईडी अथवा नजदीकी ई-मित्र की सहायता से ऋण के लिए ऑनलाईन आवेदन 15 सितम्बर तक कर सकते है। विस्तृत जानकारी के लिए अनुजा निगम पाली कार्यालय जिला परिषद, कलेक्ट्रेट परिसर में सम्पर्क कर सकते है।