विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने बाल अधिकारिता विभाग के नवाचार ‘बाल हक ई-बॉक्स’ और ‘वात्सलय योजना’ के पोस्टर का विमोचन किया।
उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा दोनों योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए, जिससे जरूरतमंद बच्चों को इनका भरपूर लाभ मिले। उन्होंने बताया कि बच्चों पर होने वाले अपराधों की रोकथाम और मुसीबत में फंसे बच्चों की सहायता के लिए विभाग द्वारा ‘बाल हक ई-बॉक्स’ की पहल की गई है। इसी प्रकार ‘व्यक्तिगत पालन-पोषण देखरेख’ कार्यक्रम के तहत 18 वर्ष से कम आयु बच्चों की देखरेख और संरक्षण की आवश्यकता वाले बच्चों को लाभान्वित किया जाएगा।
इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर(प्रशासन) प्रतिभा देवठिया और जिला बाल संरक्षण इकाई के सहायक निदेशक सुरेंद्र कुमार मौजूद रहे।