विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। बीकानेर के हिंदी-राजस्थानी के रचनाधर्मी सुनील गज्जाणी को अखिल भारतीय श्री भीष्मदेव राजपुरोहित राजस्थानी लघुकथा प्रतियोगिता मेँ उनकी लघुकथा को द्वितीय स्थान प्राप्ति होने पर श्री डूंगरगढ़ मेँ आयोजित भव्य समारोह मेँ पुरस्कार प्रदान किया गया।
गौरतलब है कि लोक चेतना की पत्रिका “राजस्थली” राष्ट्रभाषा प्रचार समिति, श्री डूंगरगढ़ द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता मेँ पूरे भारतवर्ष से 55 लघुकथाएं प्राप्ति हुई थी तथा लब्ध प्रतिष्ठित लघुकथाकार डॉ. श्री
राम कुमार गोटड़, श्री माधव नागदा, डॉ. सुश्री अनीता वर्मा इस प्रतियोगिता के निर्णायक थे।
हिंदी दिवस पर संस्कृति भवन, श्री डूंगरगढ़ मेँ आयोजित इस कार्यक्रम मेँ अन्य वार्षिक पुरस्कारों के अतिरिक्त लघुकथा के प्रथम व तृतीय स्थान के विजेताओं क्रमशः सुश्री प्रेमलता सोनी व माणक तुलसीराम गौड़ को भी पुरस्कार श्री बुलाकी शर्मा, श्री श्याम महऋषि, डॉ. दुर्गा प्रसाद अग्रवाल, श्री शिवराज छंगाणी, श्री रवि पुरोहित डॉ हेमंत कृष्ण मिश्रा
द्वारा प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिन्ह, उत्तरीय व नकद राशि द्वारा प्रदान किया गया।