विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। मतदाता जागरूकता अभियान के तहत ईवीएम वीवीपीएटी प्रदर्शन का तीसरा चरण शुक्रवार से प्रारंभ होगा।
जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी नित्या के. ने बताया कि जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशानुसार तीसरे चरण के कार्यक्रमों का निर्धारण किया गया है। इसके तहत 29 सितंबर को सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज, 30 सितंबर को महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय, 3 अक्टूबर को पशु चिकित्सा और पशु विज्ञान विश्वविद्यालय, चार को माध्यमिक और प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय, पांच को इंदिरा गांधी नहर परियोजना के मुख्य कार्यालय, 6 को राष्ट्रीय उष्ट्र अनुसंधान केंद्र तथा 7 अक्टूबर को अभियांत्रिकी महाविद्यालय में ईवीएम का प्रदर्शन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि बीकानेर पूर्व और पश्चिम विधानसभा के निर्वाचक पंजीयन अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में इन कार्यक्रमों की मॉनिटरिंग करेंगे।
दो चरणों में हजारों ने किया मॉक पोल
नित्या के. ने बताया कि ईवीएम वीवीपीएटी प्रदर्शन का पहला चरण 11 जुलाई से 5 सितंबर तक चला। इस दौरान 4267 लोगों ने मॉक पोल किया। पहले चरण के तहत जिला निर्वाचन कार्यालय के स्वीप प्रकोष्ठ के कार्मिकों ने 82 स्कूलों, कॉलेजों और कोचिंग संस्थानों में आम जन को मतदान प्रक्रिया के प्रति जागरूक किया। वहीं दूसरा चरण 6 से 26 सितंबर तक चलाया गया। इस दौरान बीकानेर पूर्व और पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न मोहल्लों में आमजन ने ईवीएम वीपीपीईटी के बारे में जाना। शहरी क्षेत्र में पाटा चौपालों के माध्यम से भी जागरूकता के प्रयास हुए। दूसरे चरण में 39 स्थानों पर ईवीएम का प्रदर्शन किया गया। इस दौरान 2147 लोगों ने मॉक पोल किया।