पात्र छात्राओं व महिलाओं वितरित किये मोबाईल फोन
विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। ऊर्जा मंत्री ने कोलायत विधानसभा क्षेत्र के गांव सालासर में गुरूवार को रा.उ.प्रा.वि. के उच्च माध्यमिक में क्रमोन्नत के समारोह में शामिल हुए। उन्होंने विधायक निधि कोष से 15 लाख रूपये स्वीकृत हुए अम्बेडकर भवन का एवं रा.उ.मा.वि सालासर में 10 लाख रूपये लागत से बनने वाले टीन शेड का शिलान्यास किया। इसके पश्चात नाईयों की बस्ती में रा.उ.प्रा.वि. को रा.उ.मा.वि. में क्रमोन्नयन समारोह में शामिल हुए।
ऊर्जा मंत्री कोटडा ग्राम पंचायत नाईयों की बस्ती में विधायक निधि कोष से 17 लाख रूपये स्वीकृत हुए सामुदायिक भवन का शिलान्यास किया। रा.प्रा.वि. मोडिया मानसर का रा.उ.प्रा.वि. में क्रमोन्नयन समारोह में भी शामिल हुए तथा स्कूल में 9 लाख रूपये की लागत से बनने वाले टीन शेड व शौचालय का शिलान्यास किया।
ऊर्जा मंत्री भाटी 10-10 करोड़ रूपये की लागत से गजनेर में सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा स्वीकृत 2 सड़कों का शिलान्यास किया और गजनेर में शेरखान कब्रिस्तान की अधूरी चार दिवारी व मुख्य गेट के निर्माण कार्य व विधायक निधि कोष, पंचायत समिति मद से स्वीकृत विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास किया। चाण्डासर विधायक निधि कोष से पंचायत समिति मद आदि से स्वीकृत विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास एवं लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल हुए।
गांव सालासर में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय को 12वीं तक का विद्यालय में क्रमोन्नत करवाने आयोजित समारोह ऊर्जा मंत्री भाटी ने कहा कि राज्य सरकार ने कोलायत विधानसभा क्षेत्र में बहुत से राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालयों को उच्च माध्यमिक विद्यालय में क्रमौन्नत किया है। इसी कड़ी में सालासर की स्कूल को 12वीं तक की स्कूल बनाया है। उन्होंने कहा कि अब इस गांव के विद्यार्थियों को आठवीं पास करने के बाद गांव से बाहर नहीं जाना पड़ेगा। उन्होंने छात्र-छात्रों को मन लगाकर अध्ययन करने की सीख थी और कहा कि राज्य सरकार बालिकाओं के लिए बहुत सी योजनाएं लेकर आई है। प्रतिभावान छात्राओं को स्कूटी प्रदान कर रही है। साथ ही 18 साल से अधिक उम्र की बालिकाओं और महिलाओं को चरणबद्ध तरीके से मोबाइल दे रही है। उन्होंने कहा कि आज जिन 36 पात्र बालिकाओं और वृद्ध महिलाओं को टोकन दिये है, वे अपना मोबाइल कोलायत की देशवाली कुम्हारवाला धर्मशाला में आयोजित मोबाइल वितरण कार्यक्रम में प्राप्त करें। उन्होंने इस मौके पर पात्र छात्राओं को व महिलाओं को मोबाइल भी प्रदान किये और बताया कि राज्य सरकार प्रदेश में एक करोड़ 40 लाख मोबाइल पात्र महिलाओं और छात्रों को निशुल्क दे रही है। मोबाइल चरणबद्ध तरीके से दिए जाएंगे। भाटी ने कहा कि गांव सालासर के विकास में कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी। ज्यादा से ज्यादा विकास कार्य करवाने का उन्होंने भरोसा दिलाया और कहा कि जो कार्य होने से शेष रह गए हैं, उनको पूरा कराने के प्रयास किये जाएगे
इस अवसर पर नाइयों की बस्ती के सरपंच चंदू राम, पंचायत समिति सदस्य रतनलाल, विकास अधिकारी कृष्ण कुमार चावला, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कोलायत कैलाश बडगूजर,झंवर लाल सेठिया, डिस्कॉम के अधिशासी अभियंता बी आर के रंजन, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता संजय चौधरी, लक्ष्मण सिंह, कोलायत क्रय विक्रय सहकारी समिति के अध्यक्ष हरि सिंह सांखला, कोलायत उप प्रधान रेवंतराम संवाल,ओम प्रकाश सेन,नरेगा लोकपाल किशोर सिंह राठौड़, गोपीराम गोदारा आदि उपस्थित थे।