जोधपुर जिले में स्वीप की गतिविधियां कर रही प्रेरणा का संचार

विभिन्न कार्यक्रमों के जरिये मतदाता जागरुकता का विस्तार

विनय एक्सप्रेस समाचार, जोधपुर। आगामी विधानसभा आम चुनाव-2023 को लेकर जोधपुर जिले में निर्वाचन आयोग एवं निर्वाचन विभाग की ओर से शत-प्रतिशत मतदान के उद्देश्य को लेकर संचालित स्वीप की विभिन्न गतिविधियां सभी प्रकार के मतदाताओं से लेकर आम जन में जागरुकता का संचार कर रही हैं।
जिले में शनिवार को विभिन्न स्थानों पर अनेक प्रकार की गतिविधियों का आयोजन किया गया।
विधानसभा क्षेत्र भोपालगढ़ में शनिवार को स्वीप गतिविधियों के तहत ईवीएम डेमो, मॉक पोल, रैली, निबंध प्रतियोगिता, मतदान हेतु शपथ तथा अन्य कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
जिले के बामु में पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जबकि राजकीय महाविद्यालय पीपाड़ शहर में अनिवार्य मतदान की शपथ दिलाई गई।
’यूथ चला बूथ’ अभियान जगा रहा मताधिकार और मतदान की
जागरूकता
विभिन्न क्षेत्रों में युवाओं को अनिवार्य मतदान की शपथ दिलाई गई तथा मतदान के प्रति जागरुकता पैदा करते हुए अपने-अपने क्षेत्र में मतदाताओं को जागरुक करने तथा स्वीप का संदेश संवहित करने का आह्वान किया गया।

आधी दुनिया दे रही स्वीप का पैगाम

महिला संभागियों ने अनिवार्य मतदान के साथ ही अपने आस-पड़ोस और क्षेत्र में मतदाताओं को जागरुक करने का संकल्प लिया और शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित कराने के लिए स्वीप की गतिविधियों में हरसंभव सहयोग का विश्वास दिलाया।

मतदान की महत्ता सर्वोपरि, राउमावि जैतीवास में कार्यशाला

स्वीप के अन्तर्गत राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जैतीवास में मतदान की महत्ता के बारे में कार्यशाला आयोजित की गई। मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी श्री कानाराम हिमार के मुख्य आतिथ्य में आयोजित इस कार्यक्रम में आगामी विधानसभा चुनाव 2023 के दौरान निर्वाचक नामावली अनुसार वयस्क नागरिकों को अनिवार्य मतदान करने हेतु प्रेरित किया। विद्यार्थियों को मतदान की शपथ भी दिलाई गई।
इस अवसर पर आरपी जवरीलाल नैनीवाल, प्रधानाचार्य इन्द्रा पडियार तथा विद्यालय के समस्त स्टाफगण ने स्वीप गतिविधियों के प्रसार में हरसंभव सहभागिता का संकल्प जताया।