33/11 के वी जी एस एस एस की रखी आधारशिला
विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने सोमवार को विधानसभा कोलायत क्षेत्र के विभिन्न गांवों में 5 करोड़ रूपये से अधिक राशि के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया।
ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने कोलायत विधानसभा क्षेत्र के गांव सांखला बस्ती व नया गांव में 33/11 के वी जीएसएस की आधारशिला रखी। सांखला बस्ती जीएसएस पर 233 लाख रुपए की लागत आएगी।
ऊर्जा मंत्री भाटी ने बताया कि इस जीएसएस के बनने से सांखला बस्ती गांव, गुड़ा गांव और इसके आसपास की ढ़ाणियों को गुणवत्तापूर्ण विद्युत आपूर्ति की जाएगी । इसके बनने के बाद कोलायत जीएसएस का लोड कम होगा और 11 के वी की लाइन छोटी हो जाएगी। इससे कोटडी व मड गांव और उसके आसपास के उद्योगों को भी गुणवत्तापूर्ण ट्रिपिंग रहित विद्युत आपूर्ति हो सकेगी। उन्होंने कहा कि अभी कोलायत जीएसएस से सांखला बस्ती और गुड़ा को विद्युत आपूर्ति की जा रही है। 11 के वी की लंबी लाइन होने की वजह से और कृषि कुओं की अधिकता की वजह से गुणवत्तापूर्ण बिजली नहीं मिल रही थी। परंतु अब इस समस्या का समाधान हो जाएगा। उन्होंने कहा कि इस जीएसएस से एक सांखला बस्ती और एक गुड़ा गांव के लिए अलग से फीडर निकलेगा। साथ ही दोनों गांव के लिए कृषि फीडर भी अलग से होगा। इससे घरेलू उपभोक्ताओं को 24 घंटे और कृषि कुओं को गुणवत्तापूर्ण विद्युत आपूर्ति होगी। ऊर्जा मंत्री ने बताया कि नया गांव 33/11 के वी जी एस एस से कृषि के लिए 3 फीडर व घरेलू उपभोक्ताओं के लिए एक फीडर निकलेगा। इस कार्य पर 160 लाख रूपये इलेक्ट्रिक वर्क पर और 32 लाख रुपए सिविल वर्क पर खर्च होंगे। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में कृषि कुओं की अधिकता की वजह से विद्युत तंत्र में सुधार करने के लिए 33/11 के वी वीजीएसएस, 132 के वी जीएसएस और 220 के वी जीएसएस के काम स्वीकृत हुए हैं। इन सभी का काम पूरा होने पर क्षेत्र के गांवों और कृषि कुओं को गुणवत्तापूर्ण बिजली आपूर्ति हो सकेगी।ऊर्जा मंत्री ने नया गांव में आयोजित कार्यक्रम में कहा कि रावनेरी ग्राम पंचायत बनने के बाद यहां चार नये ट्यूबवेल स्वीकृत किए गये,जिनका काम चल रहा है। गांव की आठवीं तक की स्कूल को 12वीं में क्रमौन्नत किया है। उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत के भवन की चार दिवारी निर्माण पर विधायक निधि कोष से ₹10 लाख खर्च किए गए हैं। उन्होंने बताया कि गांव का उप स्वास्थ्य केंद्र भी स्वीकृत करवाया गया है। छनेरी गांव में सामुदायिक भवन की स्वीकृति जारी हो चुकी है। विधायक निधि कोष से दस लाख की लागत कब्रिस्तान की चार दिवारी बनाई गयी है।
पुष्प वर्षा कर स्वागत ऊर्जा मंत्री के सांखला फांटा व नया गांव में पहुंचने पर ग्रामीणों ने उनका पुष्प वर्षा कर उनका अभिनंदन किया। यहां से ऊर्जा मंत्री ट्रैक्टर के काफिले के साथ 33/11 जी एस एस शिलान्यास स्थल पर पहुंचे।
पुष्प वर्षा कर स्वागत ऊर्जा मंत्री के सांखला फांटा व नया गांव पहुंचने पर ग्रामीणों ने उनका पुष्प वर्षा कर उनका अभिनंदन किया। यहां से ऊर्जा मंत्री ट्रैक्टर के काफिले के साथ 33/11 जी एस एस शिलान्यास स्थल पर पहुंचे।
सामुदायिक भवन का शिलान्यास
ऊर्जा मंत्री ने सांखला बस्ती के कुम्हारों के मौहल्ले में विधायक निधि कोष से 8 लाख रुपए लागत से बनने वाले सामुदायिक भवन की भी आधारशिला रखी। उन्होंने ग्राम पंचायत गड़ियाल में विधायक निधि कोष एवं ग्राम पंचायत मद, पंचायत समिति मद से होने वाले विभिन्न विकास कार्यों की आधारशिला भी रखी।
इस अवसर पर ग्रामीणों ने क्षेत्र के किसानों की जमीन को उपनिवेशन से राजस्व में तब्दील करवाने के लिए ऊर्जा मंत्री का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि उन्हें अब शीघ्र ही खातेदारी अधिकार मिलेगा। उन्होंने इसका श्रेय ऊर्जा मंत्री को दिया और कहा कि जो भी विकास कार्यों की मांग की, ऊर्जा मंत्री ने उसे पूरा किया है।
इस अवसर पर पूर्व सरपंच ज्ञेन सिंह सांखला, पूर्व सरपंच झंवर लाल सेठिया, जिला परिषद सदस्य मदनलाल मेघवाल, जिला परिषद सदस्य मोहन दान उज्जवल, कोलायत क्रय विक्रय सहकारी समिति के अध्यक्ष हरि सिंह सांखला, मेघवाल महासभा कोलायत के अध्यक्ष खेमाराम मेघवाल, नरेगा लोकपाल किशोर सिंह राठौड़, पंचायत समिति सदस्य रुपाराम, बीठनोक सरपंच आशु सिंह, गुरजीत सिंह बराड़, हिम्मत सिंह भाटी, पंचायत समिति सदस्य हेतराम , किसान संघ के अध्यक्ष भोम सिंह भाटी, विकास अधिकारी कृष्ण कुमार चावला, अमोलख, जिला परिषद सदस्य पुरखाराम गेदर,पंचायत समिति सदस्य भंवर सिंह, सहायक अभियंता डिस्कोम पवन आदि उपस्थित रहे।