समय से पूर्व सभी प्रबन्ध बेहतर ढंग से सुनिश्चित करने के दिए निर्देश
विनय एक्सप्रेस समाचार, जोधपुर। आगामी विधानसभा निर्वाचन के मद्देनज़र आगामी 9 से 13 अक्टूबर के बीच आयोजित होने वाले पीठासीन एवं मतदान अधिकारियों के प्रथम प्रशिक्षण कार्यक्रम की तैयारियों का जिला कलक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी हिमांशु गुप्ता ने मंगलवार को जायजा लिया और व्यवस्थाओं की जानकारी ली।
जिला कलक्टर ने राबाउमावि लाल मैदान स्कूल, रोटरी चौराहा स्थित सरदारपुरा स्कूल, शास्त्री नगर स्थित गणेशी देवी चिलका बालिका स्कूल तथा हाउसिंग बोर्ड पहली पुलिया स्थित सीनियर सेकेंडरी स्कूल का अवलोकन किया और निर्वाचन प्रशिक्षण के लिए जरूरी तैयारियों का जायजा लिया।
इस दौरान् उन्होंने निर्वाचन प्रशिक्षणों के मद्देनज़र सभी जरूरी सुविधाओं एवं सेवाओं की उपलब्धता के निर्देश दिए और कहा कि सभी प्रकार के प्रबन्ध समय से पूर्व अच्छी तरह सुनिश्चित करें ताकि प्रशिक्षण गतिविधियां बेहतर ढंग से संचालित हो सकें।
निरीक्षण के दौरान जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अभिषेक सुराणा, जोधपुर विकास प्राधिकरण के आयुक्त देवेन्द्र कुमार, नगर निगम (उत्तर एवं दक्षिण) आयुक्त अतुल प्रकाश एवं उत्सव कौशल, अतिरिक्त जिला कलक्टर, जोधपुर ग्रामीण ओपी मेहरा सहित संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।