माता महालक्ष्मी पाटोत्सव पर होगा भव्य जागरण का आयोजन

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। उस्ता बारी के अन्दर स्थित पौराणिक एवं ऐतिहासिक माता महालक्ष्मी मन्दिर में पाटोत्सव पर रात्रि 9 बजे से भव्य जागरण आयोजित होगा। इस अवसर पर बीकानेर ही नहीं बाहर से अन्तर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कलाकारों द्वारा भजनों की प्रस्तुतियां दी जाएगी।
पंडित मुकेष श्रीमाली ने बताया कि बीकानेर की बसावट के साथ ही बने इस प्रचीन मंदिर में अष्टमी के दिन माता महालक्ष्मी का विशेष श्रंृगार किया जाता है। तथा मंदिर को भव्यरूप से सजाया जाता है। इस दिन रात्रि 12 बजे महालक्ष्मी के जन्मदिवस पर विशेष पूजा एवं महाआरती का आयोजन होता है। जिसमें श्रीमाली समाज एवं अन्य बीकानेर के अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहते है।
इस अवसर पर महालक्ष्मी परिवार आप सबको सादर आमंत्रित करता है।