स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदान केन्द्रों पर ईवीएम व वीवीपेट की दी गई जानकरी

विनय एक्सप्रेस समाचार, पाली ।  जिला निर्वाचन अधिकारी नमित मेहता एवं नोडल अधिकारी स्वीप दीप्ति शर्मा के निर्देशन मे चल रहे मतदाता जागरूकता स्वीप कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को मतदान केन्द्रो पर ईवीएम एवं वीवीपेट के माध्यम से जानकारिया दी गई।

निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र पाली एवं उपखण्ड मजिस्ट्रेट अशोक कुमार विश्नोई ने बताया कि शुक्रवार को पाली ईआरओ कार्यालय 118 की ओर से मास्टर ट्रेनर संजय ओझा एवं परमेश्वर उपाध्याय ने बूथ संख्या 99 राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय मंडिया, बूथ संख्या 102 व 103 राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय केशव नगर, बूथ संख्या 106 व 107 राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय मंडली, बूथ संख्या 137 व 138 अधिषासी अभियंता जन स्वासथ्य अभियांत्रिकी विभाग भेरूघाट, बूथ संख्या 140 व 141 चीमाबाई संचेती बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय पैकेज कालॉनी, बूथ संख्या 143 व 144 भूरीबाई प्राथमिक विद्यालय, बूथ संख्या 145 से 148 चीमाबाई राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय इन्दिरा कालोनी मे मतदाताओ को ईवीएम एवं वीवीपेट के माध्यम मे मॉकड्रील करवाकर मतदान करने की पारदर्शिता के बारे मे जानकारी देकर उन्हे वोट का महत्व बताया।