मतदान तिथि बदलने को लेकर भाजपा नेता महेश व्यास ने लिखा निर्वाचन आयोग का पत्र

 विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा राजस्थान प्रदेश में 23 नवम्बर को निर्वाचन तिथि घोषित करने के बाद उसकी तिथि में परिवर्तन को लेकर भारतीय जनता पार्टी के नेता महेश व्यास ने मुख्य निर्वाचन आयुक्त नई दिल्ली को एक पत्र लिखा है । व्यास ने मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार को ई मेल के माध्यम से प्रेषित पत्र में कहा है कि 23 नवम्बर को मतदान दिवस के दिन सनातन धर्म एवं हिन्दू मान्यता के अुनसार देव उठनी एकादशी आ रही है इस दिन हजारों की संख्या में राजस्थान में विवाहोत्सव का आयोजन होगा जिसमें प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से लाखो लोग प्रभावित होगें । इस कारण मतदान की कास्टिंग कम होगी ओर निर्वाचन आयोग का शत प्रतिशत मतदान अभियान प्रभावित होगा, निर्धारित लक्ष्य की प्राप्ति नहीं होगी। व्यास ने निर्वाचन आयुक्त से मतदान तिथि पर पुनः विचार करने की अपील की गई है।