विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। आज मंगलवार चतुर्थ दिवस कथा संगीतमय श्री खाटूश्याम बाबा कथा में आज महाराज जी कथा वाचक पूज्य गोवत्स आशीष जी महाराज ने कहा की भगवान वीर बर्बरीक के सम्पूर्ण नाम की जानकारी दी गई भक्त़ो के लिए बाबा किस किस नाम से प्रसिद्ध हुऐ थे और बाबा वहां से महिसागर चलकर के पुनः अपने धाम से कार्मिक वन आते हैं एवं कार्मिक वन से भगवान वीर बर्बरीक खाटूश्याम से चलकर कुरुक्षेत्र की युद्ध भूमि पर जा रहे थे फिर वहां से युद्ध स्थल पर गये इन प्रसंगों पर व्याख्या हुई
आज इसी प्रसंगों पर चर्चा हुई गोवत्स पं आशुतोष शास्त्री ने बताया की कल की कथा में शीश का दान कैसे किया था भगवान खाटूश्याम ने यह प्रसंग कल की कथा में बताया जायेगा कथावाचक पूज्य गोवत्स आशीष जी महाराज कहा संगीत टीम में दिनेश व तबला पर रवि जोशी साथ सहयोग दिया आयोजनकर्ता समस्त श्याम प्रेमी भक्त़गण संतो का स्वागत किया कथा में पांच दिन अलग-अलग विद्वान व संतो के दर्शन करने का सौभाग्य प्राप्त होगा आज के मुख्य यजमान की पूजा अर्चना संत भूरमल शास्त्री जी पं राहुल शास्त्री, ने पूजन करवाया