विधानसभा आम चुनाव 2023 निष्पक्ष व भयमुक्त मतदान करवाने के लिए पुलिस द्वारा जिला पाली के हिस्ट्रीशीटरों के विरूद्व चलाया विशेष अभियान

विनय एक्सप्रेस समाचार, पाली। विधानसभा आम चुनाव 2023 को भयमुक्त व निष्पक्ष मतदान करवाने के लिए कटिबद्ध
पुलिस ने समस्त थानाधिकारियों व पुलिस कर्मियों की 70 से अधिक टीमें गठित कर जिला पाली के शत प्रतिशत हिस्ट्रीशीटरों को चिन्हित कर किया पाबन्द व एच. एस. पत्रावली में चैक करने का नोट डाला। हिस्ट्रीशीटरों के विरूद्ध विशेष अभियान से आमजन में पुलिस के प्रति बढा विश्वास, अभियान के दौरान अपराधियों में हड़कंप मच गया।पुलिसअधीक्षक डॉ गगनदीप सिंगला ने बताया कि दिनाक रविवार को विधान सभा आम चुनाव 2023 के मतदान को निष्पक्ष व भयमुक्त मतदान सम्पन्न करवाने के कटिबद्ध हैं जिसके लिए 14 अक्टूबर को एक ही दिन में सम्पूर्ण जिले में पाली जिले के हिस्ट्रीशटरों को चिन्हित कर उनके विरूद्ध एक विशेष अभियान चलाया गया। अभियान में अखिलेश कुमार अति. पुलिस अधीक्षक पाली व हर्ष रतनू अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बाली के निर्देशन में पाली जिले के समस्त वृताधिकारियो/ थानाधिकारियों को व्यक्तिशः निर्देशित किया गया कि विधानसभा आम चुनाव 2023 के मध्यनजर जिला पाली में विधानसभा आम चुनाव 2023 को शान्ति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने व विधानसभा आम चुनाव 2023 में मतदान भयमुक्त व निष्पक्ष करवाने के लिए कानि से लेकर उच्चाधिकारियों द्वारा शतप्रतिशत हिस्ट्रीशीटरों के विरूद्ध निरोधात्मक कार्यवाही / पाबन्द की कार्यवाही की गई। हिस्ट्रीशीटर की गतिविधियों के बारे में जानकारी व हिस्ट्रीशीटरों पर की गई कार्यवाही के एच. एस. पत्रावली में चैक करने का नोट डालने का विशेष अभियान चलाया गया जिसकी मोनिटरिंग मुझ अधोहस्ताक्षरकर्ता द्वारा मिनट टू मिनट की गई। जिले में एक ही दिन में शतप्रतिशत हिस्ट्रीशिटरों को चैक व पाबन्दी की कार्यवाही की गई जो आगामी विधानसभा आम चुनाव 2023 को शान्ति पूर्ण सम्पन्न करवाने तक आगे भी जारी रहेगी।