नवरात्र पूजा के साथ जगाई अनिवार्य मतदान की अलख : छात्राओं ने गुंजाया स्वीप का संदेश

विनय एक्सप्रेस समाचार, जोधपुर। शारदीय नवरात्र के प्रथम दिन सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा 8 मिल मंडोर में संचालित सावित्रीबाई कॉलेज छात्रावास की छात्राआें ने  नवरात्र की दैवी पूजा के साथ स्वीप का संदेश संवहित करते हुए अनिवार्य मतदान करने और सभी मतदाताओं को इसके लिए प्रेरित करने की अलख जगाई।
इस अवसर पर पूजा-अर्चना के साथ-साथ वोट जागरूकता के लिए सुंदर रंगोली भी बनाई गई और वोट जागरूकता के संदेश देने वाले मटकों से भी सजावट की गई।
कॉलेज छात्रावास की अधीक्षक रुक्मणी गढ़वाल के नेतृत्व में छात्राओं ने मटके पर सुंदर कलाकारी की और वोट के अलग जगाने वाले स्लोगन भी लिखे।
छात्रावास की छात्राओं नीतू चौधरी, प्रियंका सैनी, हंसिका गुड्डी, प्रियंका बिजारणिया, नेमी चौधरी,देविका, कोमल, ललिता, कुसुम, उर्मिला मातोंडकर ने रुचि से भाग लिया। संयोजन सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग सहायक निदेशक श्रीमती मनमीत कौर ने किया।