विनय एक्सप्रेस समाचार, हनुमानगढ़। विधानसभा आम चुनाव 2023 हेतु चुनाव कार्य में लगे कार्मिकों का प्रशिक्षण रविवार से शुरू हुआ। प्रथम प्रशिक्षण 22 अक्टूबर से 29 अक्टूबर तक चलेगा। रविवार को माइक्रो ऑब्जर्वर का प्रशिक्षण नेहरू मेमोरियल स्नातकोत्तर महाविद्यालय टाउन में आयोजित किया गया। प्रशिक्षण के दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी कपिल कुमार, नोहर एडीएम चंचल वर्मा, एसीईओ सुनील छाबड़ा, मास्टर ट्रेनर एमपी सिंह, एएओ सहदेव सिंह तिवारी ने माइक्रो आब्जर्वर के कार्य, दायित्व के बारे में विस्तार से अवगत करवाया। जिसमें विशेष रूप से पॉल प्रक्रिया, मॉक पोल, विशेष वोटर की वोटिंग प्रक्रिया, विभिन्न घोषणाएं एवं प्रपत्र, प्रोटोकॉल, मतदान प्रारंभ होने, मतदान के दौरान एवं मतदान समाप्ति पर की जाने वाली कार्यवाहियों की विस्तार से जानकारी दी गई।
इस अवसर पर निर्वाचन कार्य में ड्यूटी होने के कारण सभी माइक्रो ऑब्जर्वर से डाक मतपत्र हेतु आवेदन पत्र भरवाया गया । डाक मत प्रकोष्ठ के सहायक प्रभारी अधिकारी दिनेश राजपुरोहित ने बताया कि चुनावी कार्य में लगे कार्मिकों से डाक मतपत्र के माध्यम से फैसिलेट्शन सेंटर में मतदान करवाया जायेगा । ईवीएम पर मॉक पोल सहित ईवीएम सीलिंग एवं ईवीएम द्वारा वोटिंग प्रक्रिया की संपूर्ण जानकारी दी गई।
प्रशिक्षण में माइक्रो ऑब्जर्व्स को केवाईसी, सक्षम एप वोटर हेल्पलाइन, सी विजील एप्लीकेशन सहित विभिन्न आईटी एप्लीकेशन की भी जानकारी दी। प्रशिक्षण में कुल 300 माइक्रो ऑब्जर्व्स को प्रशिक्षण दिया गया।