विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। त्योहारों के सीजन में जयनारायण व्यास कॉलोनी स्थित आरएसवी हायर सेकेंडरी स्कूल के विद्यार्थियों ने आज रामलीला के पश्चात रावण दहन का आनंद लिया। रामलीला के संवाद विद्यार्थियों के लिए प्रेरणा एवं उत्साह का स्रोत रहे । 3 दिन से चल रही रामलीला का आज अंतिम दिवस था जिसमें रावण वध के पश्चात राम के पुनः अयोध्या लौटने के दृश्य को नन्हे विद्यार्थियों ने प्रस्तुत किया। 200 से अधिक विद्यार्थियों ने रामलीला में विभिन्न पात्रों के रूप में अपनी भूमिका को निभाया। रामलीला खत्म होते ही रावण के पुतले का दहन करके समाज तथा अपने अंदर की बुराइयों को समाप्त करने का संदेश विद्यार्थियों को प्रदान किया गया। इसके पश्चात नन्हे-नन्हे बालक-बालिकाओं ने डांडिया एवं गरबा का आनंद उठाया।प्राइमरी विंग के विद्यार्थियों को जादू एवं उसके विभिन्न आयाम से परिचित करवाया जादूगर आंचल ने। आंचल ने बड़े ही सहज ढंग से विद्यार्थियों से बात करते हुए उन्हें अपने पसंद के क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित किया तथा टीवी और मोबाइल के उपयोग को सीमित करने की सलाह भी प्रदान की। जादूगर आंचल को स्मृति चिन्ह विद्यालय तके कोऑर्डिनेटर रविंद्र भटनागर ने प्रदान किया।