विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा संचालित राजकीय छात्रावासों में गुरुवार को चुनाव प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया गया। विभाग के संयुक्त निदेशक एल.डी. पवार ने बताया कि इसमें 273 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। इस दौरान मतदान से जुड़ी जानकारी दी गई और विद्यार्थियों ने मतदान के लिए अपने अभिभावकों को प्रेरित करने की शपथ ली। छात्रावास स्तर पर विजेता रहने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया। विभाग के सहायक निदेशक नंद किशोर राजपुरोहित ने बताया कि इस दौरान वोटर हेल्पलाइन ऐप और मतदाता सूची में नाम जुड़वाने की अंतिम तिथि से जुड़ी जानकारी दी गई। साथ ही दिव्यांग और अस्सी साल से अधिक आयु के मतदाताओं के लिए की गई होम वोटिंग व्यवस्था के बारे में जानकारी दी गई।