राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी की पहली लिस्ट जारी, खींवसर सीट से हनुमान बेनीवाल स्वयं उतरे मैदान में , पढ़े पूरी खबर

विनय एक्सप्रेस समाचार, जयपुर। राजस्थान में विधानसभा चुनाव को देखते हुए राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी ने अपनी पहली सूची जारी कर दी, आरएलपी ने पहली सूची में 10 उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है. इस सूची में कई पुराने चेहरों को जगह दी गई है. हनुमान बेनीवाल  ने खुद को खींवसर से विधानसभा चुनाव के लिए प्रत्याशी घोषित किया है. वहीं सरदारशहर से ही लालचंद मूंड को भी टिकट दिया है.इस बार नारायण बेनीवाल को टिकट नहीं दिया है. पिछली बार नौगार लोकसभा चुनाव के बाद खीवंसर से नारायण बेनीवाल ने चुनाव लड़ा था और वह विधायक बने थे।

10 उम्मीदवारों की हुई घोषणा

खींवसर से हनुमान बेनीवाल, भोपालगढ़ से पुखराज गर्ग, मेड़ता से श्रीमती इंदिरा देवी, परबतसर से लच्छाराम, कोलायत से रेवत राम पंवार, सहाड़ा से बद्रीलाल जाट, बायतू से उम्मेदराम बेनीवाल, सरदारशहर से लालचंद मूंड, सांगानेर से महेश सैनी जोधपुर शहर से श्री डॉक्टर अजय त्रिवेदी को इस लिस्ट में जगह दी गई है