आंगनबाड़ी केन्द्रों पर मतदाता जागरूकता गतिविधियां आयोजित

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। रैली, गोष्ठी, शपथ, रंगोली एवं बैनर के माध्यम से शत-प्रतिशत मतदान के प्रति जागरूक करने का सिलसिला सोमवार को भी जारी रहा। ग्रामीण क्षेत्र के स्कूलों व आंगनबाड़ी केन्द्रों पर ‘चुननी जो सरकार है, मत देना अधिकार है’,  ‘आन-बान और शान से, सरकार बने मतदान से’, ‘वोट अपना है अधिकार’ और ‘मेरा वोट, मेरा अधिकार’ जैसे संदेशों की गूंज ग्रामीण क्षेत्रों में सुनाई दी। लूणकरणसर सीडीपीओ निर्मला दूबे ने बताया कि सोमवार को ग्रामीण क्षेत्र के दर्जनों आंगनबाड़ी केन्द्रों पर महिलाओं ने कई तरह के संदेशों व चित्रों के माध्यम से शत प्रतिशत मतदान के प्रति महिलाओं को प्रेरित किया। दूबे ने बताया कि सोमवार को स्वीप के तहत आरडी 300/700 में मतदान रैली निकाली गई। वहीं बालदेसर, महाजन, मोहनपुरा , सोढवाली, दुलमेरा स्टेशन, कालू, सूई, करनाणा ताल आदि क्षेत्रों में विभिन्न गतिविधियां आयोजित हुई।