विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। ‘एक विभाग-एक दिन जागरूकता अभियान’ के तहत गुरुवार को सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा विभिन्न गतिविधियां आयोजित की।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के संयुक्त निदेशक एल.डी. पंवार ने बताया कि विभाग द्वारा संचालित महाविद्यालय स्तरीय छात्रावास में रंगोली सजाकर शत- प्रतिशत मतदान का संदेश दिया गया। इसमें महाविद्यालय की 175 छात्राओं ने भाग लिया। श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली प्रतिभाओं को महाविद्यालय स्तर पर सम्मानित किया गया। वहीं बीआर अंबेडकर छात्रावास में विद्यार्थियों ने 25 नवंबर मतदान दिवस की आकृति बनाई। इस अवसर पर प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम भी हुआ। इसमें मतदान प्रक्रिया से जुड़े सवाल पूछे गए। इसमें 60 विद्यार्थियों ने भागीदारी निभाई। इस अवसर पर छात्र- छात्राओं को वीएचए ऐप डाउनलोड करवाया गया। जिला समाज कल्याण अधिकारी नंद किशोर राजपुरोहित ने बताया कि निर्वाचन अधिकारी की ओर से जारी ई-सर्टिफिकेट डाउनलोड करवाया। विद्यार्थियों को सी-विजिल ऐप के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम में संयुक्त निदेशक पवार, नारी निकेतन अधीक्षक शारदा चौधरी, किशोर गृह के अधीक्षक सुरेंद्र कुमार, छात्रावास अधीक्षका चंदा वाल्मीकि व मीनू डाबी, छात्रावास अधीक्षक श्रवण कुमार, विशेष शिक्षा अध्यापक पुष्पा अनिल बिस्सा, लोकेश जांगिड़ सहित विभागीय कार्मिक मौजूद रहे।