विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। राजस्थान विधान सभा चुनाव 2023 के लिए अभिनव राजस्थान पार्टी ने अपने बीकानेर की तीन विधानसभा बीकानेर पूर्व,श्री डूंगरगढ़ और कोलायत के लिए प्रत्याशी उतारे हैं,बीकानेर पूर्व से डॉ. एच.एल मेहरा उर्फ हरद्वारी लाली,जो से.नि. स्त्रीरोग विशेषज्ञ एवं निश्चेतन विशेषज्ञ(डबल विशेषज्ञता रखते हैं)। इन्होंने राजस्थान विश्व विद्यालय से M.B.B.S,M.S डिग्री ले रखी हैं। और एक डॉक्टर के रूप में इन्होंने आमजन का निशुल्क ईलाज किया।
श्री डूंगरगढ़ से जागरूक सामाजिक कार्यकर्ता श्रवण सिंह पूंदल सर जिन्होंने श्री डूंगरगढ़ के किसानों के लिए बिजली ट्रांसफार्मर लगवाने, फसल बीमा पॉलिसी मे पुरा मुवावजा दिलवाने जैसे महत्वपूर्ण कार्य करवाए,कोलायत विधानसभा से युवा प्रत्याशी मनफूल कड़वासरा जो छात्र राजनीति से अब लोकनीति को स्थापित करने के लिए अभिनव राजस्थान पार्टी से चुनावी मैदान में उतरे हैं।
तीनो प्रत्याशियों ने अभिनव राजस्थान पार्टी से प्रदेश अध्यक्ष डॉ अशोक चौधरी और पार्टी संरक्षक डॉ एम.पी बुडानियां और पार्टी के विचारों से प्रभावित होकर विधान सभा चुनाव में भाग लेने का निश्चय किया हैं। आज अभिनव राजस्थान पार्टी के जिला अध्यक्ष दौलत सिंह राठौड़ ने कार्यकर्ताओं के साथ तीनो प्रत्याशियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया।
इस अवसर पर सभी प्रत्याशियों का मानना हैं कि अभिनव राजस्थान पार्टी की तरफ से यदि वे विधायक बनते हैं तो सड़को पर घूमते बेसहारा बछड़ों, गयो के लिए उचित व्यवस्था करेंगे।शहर के लिए नासूर बने नालों,सड़को में सुधार लायेंगे।
किसानों को कृषि मंडी में उचित सरकारी दाम पूरा दिलवाएंगे। बस,ट्रक ड्राइवरों के बारे में कोई जनप्रतिनिधि आवाज नही उठता,हम इनके लिए मार्गो में भोजन,पानी और ठहरने की उचित व्यवस्था करवाएंगे इनको ट्रेफिक और आरटीओ अधिकारियों द्वारा अनावश्यक परेशान किए जाने पर रोक लगाएंगे। आखिर ये भी हमारे समाज के रोड़ पर चलने वाले सिपाही हैं।
इस अवसर पर पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष एस.एस शर्मा,गुलाब सिंह,कमलकिशोर लोळ रामकिसन सियाग,जगदीश कङवासरा आदि मौजूद थे।