विनय एक्सप्रेस समाचार, नई दिल्ली । क्रिकेट फैन्स 19 नवंबर का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया वनडे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में आमने-सामने होंगे. टूर्नामेंट में टीम इंडिया का सफर बेहद शानदार रहा है. टीम ने अभी तक अपने सभी मैच जीते हैं. भारत सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को हराकर फाइनल में पहुंचा है. वहीं, ऑस्ट्रेलिया का सफर शुरुआत में भले ही निराशाजनक रहा. ऑस्ट्रेलिया ने अपने शुरुआती 2 मैच हारे, लेकिन इसके बाद उन्होंने मुड़ के नहीं देखा.
तो क्या लड़ाकू ऑस्ट्रेलिया ट्रॉफी को जीत पाएगी या भारत जीत के साथ इस वर्ल्ड कप का अंत करेगी ? ऐसे में राजस्थान राज्य के बीकानेर जिले के प्रसिद्ध ज्योतिष आचार्य डॉक्टर आलोक व्यास ने रविवार को होने वाले इस महामुकाबले में विजेता टीम के लिए भविष्यवाणी की है. डॉक्टर व्यास के मुताबिक दोनों पक्षों की कुंडलियों का मिलान करें तो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत का पलड़ा भारी है. ज्योतिषी की भविष्यवाणी के मुताबिक, ”इससे संकेत मिलता है कि पूरी संभावना है कि आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 की ट्रॉफी भारत ही उठाएगा. भारत की कुंडली वर्तमान में ऑस्ट्रेलिया की तुलना में कहीं बेहतर और मजबूत है, जो मैच के दिन अपने विरोधियों को मात देने के लिए भारतीय खिलाड़ियों में उत्साह, ऊर्जा, ईमानदारी और समर्पण प्रदान करेगी.” ऐसे में भारतीय टीम के सितारे कैसे रहेंगे यह जानना रोचक रहेगा।
ज्योतिष गणना के अनुसार प्रतिद्वंद्विता टीम के खेल के आंकलन में तीसरा, छठ, दसवा, इगारहवा भाव महत्वपूर्ण होता है। वर्तमान में भारत की कुंडली मे प्रबल छठा और दसवा भाव, शनि की अनुकूल स्थिति, चंद्र कुंडली मे दुर्बल शत्रु भाव के कारण फाइनल मैच में जीत के आसार बन रहे है। किंतु इस मैच में उतार चढ़ाव भी भरपूर होंगे और ज्योतिष गणना के अनुसार इस मैच में भारतीय टीम प्रदर्शन को 4 भागों में विभक्त किया जा सकता है।
दोपहर 2:00 से 4:00 बजे तक
क्रिकेट मैच के प्रथम भाग में भारत को ऑस्ट्रेलिया से ज्यादा परेशानी नहीं होगी और मैच काफी हद तक एक तरफा रहेगा। दर्शकों के मन में मैच के लेकर उत्सुकता रहेगी।
दोपहर 4:00 से 6:00 बजे तक
मैच के इस भाग में रोमांच बढ़ना शरू होगा क्योंकि ऑस्ट्रेलिया का खेल अधिक प्रभावी होगा तथा दोनों टीमों मे कड़ा मुकाबला होगा। इस समय अवधि में भारतीय दर्शकों के मन मे भय और रोमांच का मिला जुला प्रभाव रहेगा।
साँय 7:30 से 9:30 तक
मैच के इस भाग में कांटे का मुकाबला होगा तथा प्रत्येक पल रोमांचक होगा। दर्शकों के मन में हार और जीत को लेकर आशंका बनी रहेगी।
9:30 से 10 बजे तक मैच के इस भाग में भारत के लिए परिस्थितियों अनुकूलता की ओर अग्रसर होंगी।
Disclaimer :
वैदिक ज्योतिष में ग्रहों की गति और दृष्टि आधारित गणनाओं पर फलादेश ज्ञात किया जाता है जिसमें मानवीय त्रुटि होने की संभावना रहती है अतः पाठको को सलाह दी जाती है की किसी प्रकार का आर्थिक या सामाजिक निर्णय अपने स्वविवेक के आधार पर ही करें। किसी प्रकार की कोई हानि होने पर टीम विनय एक्सप्रेस, संपादक मंडल, एवं आलेख लेखक की कोई जिम्मेदारी नहीं होगी।